GAYA : शुक्रवार को जिला स्तरीय जनता दरबार आयोजित किया जाता है, जिसके जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम के साथ साथ जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों द्वारा आम जन की समस्याओं का निदान ऑन द स्पॉट किया जाता है। आज शुक्रवार को जिला स्तरीय जनता दरबार स्थगित रहने के बावजूद भी जिला पदाधिकारी द्वारा दूर दराज से आए फरियादियों से मिलकर उनकी समस्याओं का निदान किया गया।
पड़ोसी ने कर दिया गड्ढा, गिर गई पुश्तैनी मकान की दीवार
मोहनपुर प्रखंड के इटवा ग्राम के आवेदक राज कुमार मालाकार द्वारा बताया गया की उनका पुश्तैनी मकान, जहां वे रह रहे हैं, उनके पड़ोसी द्वारा बगल के खाली जमीन में गड्ढा खोदने के कारण उनका दीवार गिर गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया की भूमि विवाद से संबंधित मामलों की सुनवाई प्रत्येक शनिवार को थाना में थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से की जाती है।
दबंगों ने रोक दिया मकान का निर्माण कार्य
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महसूद आलम द्वारा आवेदन दिया गया की उनका खतियानी जमीन पर वो मकान बना रहे है, जिसे कुछ दबंगों द्वारा मकान कार्य में रोक लगाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष द्वारा आयोजित जनता दरबार में सुनवाई करने का निर्देश दिया।
10 महीने से नहीं मिला वेतन
अतरी, मोहड़ा तथा नीमचक बथानी के जलछाजन सचिव यथा धर्मेंद्र कुमार, विनय कुमार, कुंदन कुमार एवं तरुण कुमार द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष शिकायत किया गया कि भूमि संरक्षण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत जलछाजन सचिव के पद पर कार्यरत हैं। उनलोगों को पिछले 10 माह से वेतन नहीं दिया गया है। जिलाधिकारी ने भूमि संरक्षक के पदाधिकारी को मामले की जांच करते हुए नियमानुसार कार्य करने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में डीडीसी, एडीएम (राजस्व), ओएसडी, डीपीआरओ (पंचायत), डीपीआरओ (जन संपर्क), सहायक निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।