बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में जज भी सुरक्षित नहीं! गैर जमानती वारंट जारी करने पर CJM को मिली जान से मारने की धमकी

बिहार में जज भी सुरक्षित नहीं! गैर जमानती वारंट जारी करने पर CJM को मिली जान से मारने की धमकी

पटना. बिहार में जज भी सुरक्षित नहीं है। बेखौफ अपराधी ने सीजीएम को जाने से मारने की धमकी दी है। मामला बेगूसराय का है। बेगूसराय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी को एक अभियुक्त के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने पर जान से मारने की धमकी मिली है। मामले को लेकर नगर थाना पुलिस कांड की गहना से छानबीन कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार सीजेएम को 22 नवंबर को डाक से उनके दफ्तर में एक बंद लिफाफा आया। इसमें एक पत्र के माध्यम से शालिग्राम कनौजिया केयर ऑफ रामाशीष दास के द्वारा गैर जमानती वारंट जारी करने पर उनको जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए 28 नवंबर को एसपी को सूचना दी। एसएसपी ने जिला पुलिस के संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

वहीं अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है। वहीं घटना को लेकर जिला अधिवक्ता संघ धमकी से आक्रोशित है। संघ ने कहा कि समाज में आपराधिक सोच व मानसिकता पागलपन के दौर से गुजर रही है। न्यायपालिका पर हमला समाज के लिए खतरनाक है। अधिवक्ता संघ ऐसी सोच की तीव्र भर्त्सना करता है।

Suggested News