SIWAN : जदयू के प्रदेश महासचिव सह महाराजगंज विधानसभा प्रभारी ओमप्रकाश सिंह सेतु ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 18 साल के कार्यकाल में सरकार की विकास की योजनाओं से समाज का हर वर्ग लाभान्वित हुआ है। वे शनिवार को महाराजगंज विधानसभा भगवानपुर हाट के बिलासपुर, सेन्धानी, ब्रह्मस्थान, सहसरांव, गोपालपुर शंकरपुर खेड़वा पंचायत में जदयू ग्राम संसद सद्भाव की बात कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा की आज स्कूल में पढ़ाई,अस्पताल में दवाई और राज्य में सड़कों का जाल सा बिछ गया है। जिससे समाज के हर वर्ग को फायदा मिल रहा है। उन्होंने कहा की राज्य में सरकार की ओर से चल रही किसानों के लिए योजना ने किसान के जीवन में खुशहाली ला दी है। कृषि रोड मैप के माध्यम से राज्य सरकार किसानों की उन्नति के लिए कम कर रही है। किसानों को महज 75 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली मिल रही है। साथ ही समय समय पर डीजल अनुदान भी दिया जा रहा है। जिससे किसानों के उत्पादन को बाजार में ज्यादा मूल्य मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जातीय गणना रोकवाने के लिए भाजपा के नेता पर्दे के पीछे से रणनीति बनाते रहे है। मगर बिहार सरकार के दृढ़संकल्प व न्यायालय के फैसले से उन्हें मुंह की खानी पड़ी। इस मौके पर पूर्व विधायक हेम नारायण शाह ने कहा कि बिहार में सड़कों के जाल से अब सुदूरवर्ती इलाके से पटना पहुंचने में महज 5 घंटे का समय लग रहा है।
इस मौके पर बरहरीया विधान सभा प्रभारी अंकित तिवारी, प्रखंड अध्यक्ष लक्षण देव सिंह, पंचायत अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद, राधा मोहन भगत, शोहेब हुसैन, विजय शंकर पटेल, विक्रम पंडित, विनोद शर्मा,पंकज प्रसाद सहित कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया।