बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

किसी क्षेत्र में 375 से अधिक प्रत्याशी होने पर भी बिहार में EVM से ही होगी वोटिंग, इस ईवीएम का किया जायेगा प्रयोग

किसी क्षेत्र में 375 से अधिक प्रत्याशी होने पर भी बिहार में EVM से ही होगी वोटिंग, इस ईवीएम का किया जायेगा प्रयोग

DESK : कोरोना संकट के बीच बिहार विधानसभा चुनाव कराने का चुनाव आयोग ने पहले की संकेत दे दिए है। वहीं आयोग की इसकी तैयारी में जुटा है। इसी कड़ी में आयोग ने एक बड़ा फैसला किया है। अगर किसी विधानसभा क्षेत्र में 375 से अधिक प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में उतरते हैं, तो भी ईवीएम से ही चुनाव कराए जाएंगे। 

बता दें पहले इस तरह की व्यवस्था नहीं थी। इसके लिए बिहार चुनाव में पहली बार मतदान के लिए एम 3 मॉडल ईवीएम का प्रयोग किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने तेलंगाना जैसी स्थिति से बचने के लिए यह फैसला लिया है। दरअसल, पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव के दौरान तेलंगाना की निजामाबाद सीट से 185 उम्मीदवार खड़े हो गए। इस दौरान प्रत्येक बूथ पर 12 ईवीएम का इस्तेमाल करना पड़ा था।


एम 3 मॉडल ईवीएम में एक कंट्रोल यूनिट से 24 बैलट यूनिट कनेक्ट हो सकती है। एक बैलट यूनिट में 16 प्रत्याशियों तक के नाम होते हैं। इस तरह 24 बैलट यूनिट के हिसाब से 384 प्रत्याशियों के लिए वोटिंग की जा सकती है। 

बता दें इससे पहले तक एम 2 मॉडल की ईवीएम से चुनाव कराए जाते थे। जिसमें केवल चार बैलट यूनिट तक ही कनेक्ट किया जा सकता है।

Suggested News