बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

डूबे हुए पटना में पप्पू यादव के 'पप्पा' बिस्किट-पानी से पीड़ितों का पेट हीं नहीं बल्कि दिल भी भर आया..जहां सरकार नहीं पहुंची वहां पहुंचा पूर्व सांसद

डूबे हुए पटना में पप्पू यादव के 'पप्पा' बिस्किट-पानी से पीड़ितों का पेट हीं नहीं बल्कि दिल भी भर आया..जहां सरकार नहीं पहुंची वहां पहुंचा पूर्व सांसद

PATNA:आधा पटना नारकीय स्थिति में जीवन जीने को विवश है। तीन दिनों में 342 मिमी. से ज्यादा हुई बारिश ने पटना के कंकडबाग,राजेन्द्रनगर,बहादुरपुर, रामपुर,साकेतपुरी जैसे दर्जनो मुहल्लो को दरिया बना दिया है। यह ऐसा दरिया है जहां दर्द बांटने वाला कोई नहीं । कहा जाता है कि लोकतंत्र में सरकार जनता का माई-बाप होता है।लेकिन फिलहाल तो बिहार सरकार दुश्मन होने का दम भी नहीं दिखा पा रही है।

हां संवेदनहीनता की वजह से समंदर बना पटना आज भी सरकारी सिस्टम का ऐसा शिकार है कि जो बिलबिला तो रहा है पर आवाज नहीं निकल रहा। सरकारी चौपर राहत कार्य बांटने के लिए उड़ तो रहे हैं लेकिन लोगों की भूख को मिटाने में कामयाब नहीं हो रहे।डीएम हाफ पैंट में एसपी से लेकर आईजी तक,यानि तमाम अफसरान बाढ़ग्रस्त इलाकों में हलकान हो रहे हैं।लेकिन उनकी कवायद ऊंट के मुंह जीरा साबित हो रही है।

ये भी पढ़ें--- सुशील मोदी की इन तस्वीरों को देखिए...लालू-राबड़ी राज में जल जमाव जिसके लिए एक राजनीतिक हथियार था, आज उसी के पेंच में ऐसे फंसे की निकले तो भी डूब गए!

राहत कार्य चलाने का दावा करने वाली बीजेपी और उसके कार्यकर्ता इक्के-दुक्के हीं नजर आ रहे हैं।कई मोहल्ले ऐसे हैं जहां लोगों की कोई सुध लेने वाला नहीं है। इन परिस्थिति में उपेक्षित मोहल्लों के लिए पूर्व सांसद पप्पू यादव मसीहा बन गया है। जहां सरकार का हेलिकॉप्टर और तमाम संसाधनों से युक्त बोट नहीं पहुंच पा रहा वहां पप्पू यादव का ट्रैक्टर पहुंच जा रहा । मतलब यूं समझ लीजिए कि डूबे हुए पटना में पप्पू यादव का पप्पा बिस्किट और पानी लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। इससे लोगों का सिर्फ पेट हीं नहीं भर रहा बल्कि दिल और आंखें भी भर जा रही हैं। चार दिनों से जमे पानी और उससे उठती बदबू ,उससे उपर सरकार के रवैया से खफा लोग जब अपने बीच पप्पू यादव को ट्रैक्टर पर राहत सामाग्री के साथ देखा तो पूछिए मत......बेवश लोगों ने ट्रैक्टर को घेर लिया,फिर पप्पू यादव और उनके कार्यकर्ताओं ने मोसल्लहपुर हाट से लेकर बकरीगंज,बाजार समिति,रामपुर,बहादुरपुर,सैदपुर और रामपुर नहर के पीड़ितों के बीच राहत सामाग्री वितरित किया।

पीड़ित लोगों को जब थोड़ा सुकून मिला तो लोग पप्पू यादव जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। वहीं दूसरी तरफ पप्पू का काफिला राहत सामाग्री को ट्रैक्टर पर लिए अपने लक्ष्य की ओर निकल गया............




Suggested News