बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के सरकारी स्कूल में परीक्षा का शेड्यूल जारी, पाठ्यक्रम पूरा करने को चलेंगी विशेष कक्षाएं

बिहार के सरकारी स्कूल में परीक्षा का शेड्यूल जारी, पाठ्यक्रम पूरा करने को चलेंगी विशेष कक्षाएं

Bihar School Exam: बिहार के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से बारहवीं तक के छात्रों की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। साथ ही, नामांकन के लिए अंतिम तिथि भी घोषित कर दी गई है। जो छात्र अभी तक किसी कारणवश नामांकन नहीं ले पाए हैं, उनके लिए यह अंतिम मौका है। जल्दी करें, सीटें सीमित हैं।




कब होगी परीक्षा

कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों की अर्धवार्षिक परीक्षा 18 सितंबर से 24 सितंबर तक होगी। कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों की मासिक परीक्षा 23 सितंबर से शुरू होगी। कक्षा नौवीं और दसवीं की मासिक परीक्षा 26 सितंबर तक चलेगी। कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं की मासिक परीक्षा 30 सितंबर तक चलेगी।




परीक्षा से पहले विशेष कक्षाएं

परीक्षा से पहले सभी छात्रों को पाठ्यक्रम पूरा कराने के लिए विशेष कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन दुर्गापूजा की छुट्टी से पहले पूरा कर लिया जाएगा। जांची गई उत्तरपुस्तिकाएं छात्रों को लौटाई जाएंगी ताकि वे अपनी गलतियों को सुधार सकें। शिक्षक छात्रों को सही उत्तर भी बताएंगे। अभिभावकों के साथ बैठक आयोजित कर छात्रों की प्रगति के बारे में जानकारी दी जाएगी।





माध्यमिक शिक्षा निदेशक के निर्देश

माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेंद्र सिंह ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि परीक्षाएं निर्धारित समय पर पारदर्शी तरीके से आयोजित की जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा से पहले सभी छात्रों को पाठ्यक्रम पूरा कराना सुनिश्चित किया जाए।


Editor's Picks