बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नालंदा में शराबबंदी को लेकर उत्पाद विभाग की कार्रवाई, 41 धंधेबाजों और नशेड़ियों को किया गिरफ्तार

नालंदा में शराबबंदी को लेकर उत्पाद विभाग की कार्रवाई, 41 धंधेबाजों और नशेड़ियों को किया गिरफ्तार

NALANDA : उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा रविवार की देर रात चलाए गए महाअभियान के तहत कुल 41 लोगों को अलग अलग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। जिनमें 17 धंधेबाज और 24 नशेड़ी हैं। मध निषेध विभाग के उत्पाद निरीक्षक रामनरेश महतो ने बताया कि मुख्यालय के आदेश पर जिले भर में दर्जनों जगह पर छापेमारी की गई। शराब धंधेबाजों से 80 लीटर चुलाई शराब की बरामदगी की गयी। जबकि मौके पर सैकड़ो लीटर अर्धनिर्मित शराब को  विनष्ट किया गया है।


कहाँ कहाँ हुई छापेमारी

छापेमारी बड़ी पहाड़ी, पहड़तल्ली, रामनगर, छोटी पहाड़ी, मंसूर नगर, चोराबगीचा, रहुई, बिंद , एतवारी बाजार ,  चकदिलावर ,तकिया कला,  लोहागानी,  भागनबीघा, परवलपुर चैनपुरा ,राजगीर, करायपरसुराय , अंधना , सैदी , कखड़ा , बरारा , दरुआरा , डोइया , पिलिक्ष , दादूपुर , पावापुरी , करमपुर , रहुई , उतरनावा , गिलानी , हरगांवा , धरमपुर, तेल्मर , बेलक्षी , रैचा में की गयी।  

छापेमारी टीम में कौन कौन हुआ शामिल

छापेमारी टीम में मध निषेध विभाग के निरीक्षक राम नरेश महतो के अलावे मध निषेध विभाग के अधिकारी परशुराम प्रसाद यादव, नेहा प्रियदर्शी, रश्मि आनंद, विश्वजीत कुमार सिंह, रजत कुमार चौधरी, अंजनी कुमारी समेत उत्पाद विभाग की पुलिस बल शामिल रही।

41 लोग हुए गिरफ्तार 

नालंदा मध निषेध विभाग के अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि समय-समय पर मुख्यालय के आदेश पर जिले भर में महा अभियान चलाकर शराब से जुड़े कारोबारी और इसके सेवन करने वाले लोगों को गिरफ़्तार किया जा रहा है। गिरफ्तार सभी 41 लोगों को न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है।

नालंदा से राज की रिपोर्ट 

Suggested News