मुजफ्फरपुर में शराब कारोबारियों पर उत्पाद विभाग की टीम ने कसा शिकंजा, 3 लाख की विदेशी शराब किया बरामद

MUZAFFARPUR : पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. वही इन शराब कारोबारी पर लगाम लगाने को लेकर मुजफ्फरपुर पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में मुजफ्फरपुर के काँटी थाना क्षेत्र के सादातपुर में एक घर से भारी मात्रा में महँगी विदेशी शराब बरामद हुई है. 

गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार की शाम छापेमारी की .छापेमारी से पहले धंधेबाज छापे की भनक लगते घर में ताला मारकर फरार हो गए, जिसके बाद काँटी के सीओ की उपस्थिति में घर का ताला तोड़ा गया. 

मामले में उत्पाद इंस्पेक्टर कुमार अभिनव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक घर में शराब का कारोबार हो रहा है. वहीं सूचना के सत्यापन के लिए जब टीम वहां पहुंची तों धंधेबाज घर में ताला लगाकर भाग चुके थे, जिसके बाद ताला तोड़कर अंदर जाया गया, जहाँ से अलग अलग हिस्सों से भारी मात्रा मे महँगी ब्रांड के विदेशी शराब मिले, जिसकी क़ीमत 3 लाख से अधिक आँकी गई है. 

Nsmch

उत्पाद इंस्पेक्टर ने बताया कि घर का मालिक बिहार से बाहर रहता है, और मकान को किराये पर लगा हुआ है. वहीं कई धंधेबाजो को चिन्हित कर लिया गया है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट