पटना में उत्पाद विभाग की टीम को मिली बड़ी सफलता, पुलिस ने लाखों रुपए के शराब के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार

पटना में उत्पाद विभाग की टीम को मिली बड़ी सफलता, पुलिस ने लाखों रुपए के शराब के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार

PATNA: बिहार में पिछले 7 सालों से शराबबंदी कानून लागू है। इसके बावजूद राज्य में आए दिन शराब की बड़ी खेप बरामद की जा रही है। पुलिस इन शराब तस्करों पर लगाम कसने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में पटना पुलिस को एक और सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। 

बता दें कि, उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर बाईपास थाना क्षेत्र से 30 कार्टून शराब और 4 कार्टून बियर एक घर से बरामद किया गया है। साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर किया है। 

दरअसल, बिहार में पूर्ण शराबबंदी है लेकिन शराब तस्कर तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं शराब की कीमत लगभग 3 लाख बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस दोनों तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Find Us on Facebook

Trending News