बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

विदेश मंत्री बनने के करीब एक महीने बाद बीजेपी में शामिल हुए जयशंकर, जेपी नड्डा ने दिलाई सदस्यता

विदेश मंत्री बनने के करीब एक महीने बाद बीजेपी में शामिल हुए जयशंकर, जेपी नड्डा ने दिलाई सदस्यता

मोदी सरकार में विदेश मंत्री एस. जयशंकर सोमवार को औपचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। बता दें कि पूर्व विदेश सचिव एस. जयशंकर को इस बार मोदी सरकार की कैबिनेट में जगह मिली थी।

 एस जयशंकर ने 30 मई को मोदी सरकार के शपथग्रहण समारोह में विदेश मंत्री पद की शपथ ली थी। अब 25 दिन बाद उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ले ली है।इससे पहले विदेश मंत्रालय सुषमा स्वराज के पास था।

​​सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में एस जयशंकरबीजेपीमें शामिल हुए। इस मौके पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय, पार्टी के महासचिव भुपेंद्र यादव आदि भी मौजूद रहे।​​


बता दें कि जयशंकर भारत के पूर्व विदेश सचिव हैं। जनवरी 2015 से जनवरी 2018 तक उन्होंने इस पद पर काम किया। 73 दिन चले डोकलाम विवाद को सुलझाने में उनका अहम रोल बताया जाता है। जयशंकर को चीनी मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है।

Suggested News