LIVE पर है फेसबुक की नज़र, लग सकता है बैन, पढ़िए पूरी खबर

N4N Desk: फेसबुक की नज़र अब लाइव पर होगी। जी हाँ फेसबुक के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर शेरिल सैंडबर्ग ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी उनके प्लेटफॉर्म पर कौन लाइव जाएगा, इस पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है. हालांकि इसके लिए कुछ क्राइटेरिया रखा जाएगा. कंपनी मॉनिटर करेगी कि फेसबुक पर कौन 'लाइव' जा सकता है. ये कम्यूनिटी गाइडलाइंस जैसे फैक्टर्स पर डिपेंड करेगा.
फेसबुक ने 900 से ज्यादा अलग-अलग वीडियो की पहचान की है, जिसमें 17 मिनट के नरसंहार के कुछ हिस्सों को दिखाया गया है और ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में नफरत वाले समूहों की पहचान करने और उन्हें हटाने के लिए अपने मौजूदा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल्स का इस्तेमाल किया है.
फेसबुक दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी है इसके फिलहाल 2.7 बिलियन यूजर्स हैं. ये सोशल मीडिया कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका स्कैंडल के बाद से ही किसी ना किसी वजह से लगातार लोगों के निशाने पर आ रही है. कंपनी के पास वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम जैसे दो और बड़े प्लेटफॉर्म का भी स्वामित्व भी है.