बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मोक्षभूमि गया में ठण्ड पर भारी पड़ी आस्था, पितरों के मोक्ष के लिए कई राज्यों से आये पिंडदानी

मोक्षभूमि गया में ठण्ड पर भारी पड़ी आस्था, पितरों के मोक्ष के लिए कई राज्यों से आये पिंडदानी

GAYA : बिहार के गया में पितृपक्ष में पिंडदान का विशेष महत्व होता है। लेकिन सालों भर यहाँ देश ही नहीं विदेश से भी लोग अपने पितरों के मोक्ष के लिए पिंडदान करने आते हैं। फ़िलहाल पूरे उत्तर भारत के साथ गया में भी कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है। 


लेकिन कड़ाके की ठंड पर पितरो के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था भारी पड़ रही है। देश के हिमाचल प्रदेश, पंजाब, कश्मीर व बंगाल सहित कई अन्य राज्यों से आए काफी श्रद्धालुओं ने ठिठुरते बदन खुले आसमान के नीचे कोहरे के बीच पिंडदान और कर्मकांड कर रहे हैं। गुरुवार को भी सुबह से गया में घना कोहरा छाया रहा। 

इस बीच फल्गु नदी देवघाट, अक्षय वट के पास मिनी पितृपक्ष मेले में श्रद्धालु अपने पितरों की आत्मा की शांति और मोक्ष प्राप्ति की कामना को लेकर पंडा के निर्देशन में पिंडदान श्राद्ध कर्म व तर्पण का कर्मकांड पूरा कर रहे हैं। 

बता दें कि बीते कई दिनों से शहर सहित जिले में तापमान का पारा काफी नीचे गिरा हुआ है, फिर भी गया में घने कोहरे के बीच पिंडदानी अपने पूर्वजों के मोक्ष की कामना के लिए पिंडदान कर रहे हैं। गया में यह अनूठा संगम देखने को मिल रहा है। 

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News