जहानाबाद में मनाई गई नामचीन पहलवान मथुरा सिंह की 128 वीं जयंती, पूर्व मंत्री आरसीपी सिंह सहित कई नेताओं ने की व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा

JEHANABAD : जहानाबाद जिले के नामचीन पहलवान और आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वीर शिरोमणि मथुरा सिंह की 128 वीं जयंती समारोह धूमधाम से मनाई गई।
धर्म जागरण समन्वय समिति के जिला संयोजक धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि मगध विचार मंच के तत्वावधान में 23 जुलाई को हर साल शहर में जयंती समारोह का आयोजन किया जाता है।
इस बार कृष्णा गार्डन में जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, पूर्व मंत्री अजीत कुमार समेत कई नेताओं ने शिरकत की। इस मौके पर लोगों ने मथुरा सिंह को याद करते हुए उनकी वीरता और आजादी में उनके योगदान को याद किया।
जहानाबाद से रितेश की रिपोर्ट