बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में भैसे पर सवारी कर नामांकन करना पड़ा भारी, PPD प्रत्याशी रविंद्र प्रसाद पर हुआ प्राथमिकी दर्ज

पटना में भैसे पर सवारी कर नामांकन करना पड़ा भारी, PPD प्रत्याशी रविंद्र प्रसाद पर हुआ प्राथमिकी दर्ज

patna : पटना में भैसे पर सवारी कर नामांकन करना PPD प्रत्याशी रविंद्र प्रसाद उर्फ कपिल गोप को भारी पड़ गया. उसपर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ मुकेश कुमार ने संज्ञान लेते हुए मीडिया मे आई खबर के बाद जांच करवा कर आदर्श अचार संहिता का उल्लंघन और पशु हराशमेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. 

उल्लेखनीय है की कल  पालीगंज विधानसभा से पीपल पार्टी ऑफ डेमोक्रेटिव (PPD) के प्रत्याशी रविंद्र प्रसाद ने भैसे पर सवारी कर अपना नामांकन दाखिल किया था, जोकि कल पूरे दिन यह खबर सुर्खियों मे रहा था. जिसपर तत्काल  संज्ञान लेते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ मुकेश कुमार ने इसकी जाँच कर आदर्श चुनाव आचार संहिता का मामला पाते हुए और पशु हराशमेंट एक्ट तहत दोषी पाए जाने पर प्राथमिकी दर्ज किया है. 

वही दूसरी ओर राजद  छोड़कर  एन चुनाव के वक़्त जदयू के दामन थामने वाले वर्तमान विधायक जय वर्दन यादव उर्फ बच्चा बाबू आज NDA के संयुक्त उम्मीदवार के रूप मे अपने हजारों समर्थको के साथ नामांकन करने आने और चुनावी सभा मे जुटे हजारों की भीड़ जमा होने पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन के मामले सामने आने पर निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ मुकेश कुमार कहा की इसकी जांच करवाई जायेगी. 

हमारी टीम वहाँ नजर बनाए हुए थी. इसकी जांच होगी. अगर आचार संहिता का उलंघन पाया जायेगा तो प्राथमिकी दर्ज होगी. वही पूर्व विधायक रहे अनिल कुमार द्वारा निर्दलीय नामांकन करने के दौरान उमडी भीड़ पर भी एसडीओ ने कहा की चुनाव आयोग की सभी पर नजर है. विडियो ग्राफी सभी प्रत्याशी का किया जा रहा है. जिनपर भी चुनाव आयोग की दिशा निर्देशों के उल्लंघन के मामले आयेंगे. सभी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.  

पटना ग्रामीण से सुमित की रिपोर्ट 

Suggested News