लोस चुनाव में बहुमत से दूर BJP ने शुरू की विधानसभा चुनाव की तैयारी, इन वरिष्ठ नेताओं को बनाया चुनाव प्रभारी-सह प्रभारी, लिस्ट देखें...

लोस चुनाव में बहुमत से दूर BJP ने शुरू की विधानसभा चुनाव की

PATNA : लोकसभा चुनाव में बहुमत से दूर रहने वाली भाजपा अब विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. अपने वरिष्ठ नेताओं को चुनाव प्रभारी बनाकर राज्यों का जिम्मा दे दिया है. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के लिए चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्ति की गई है. इस संबंध में राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह की तरफ से पत्र जारी किया गया है. 

पूर्व मुख्यमंत्री सह केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को झारखंड राज्य का चुनाव प्रभारी बनाया गया है. वहीं असम के मुख्यमंत्री हेमंता विस्व सरमा को सह-प्रभारी बनाया है. हरियाणा में विस चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को प्रभारी और पूर्व सीएम बिप्लव कुमार देव को सह प्रभारी का दायित्व दिया गया है. जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी को प्रभारी नियुक्त किया गया है.  

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच पार्टी ने सोमवार (17 जून) को महाराष्ट्र के लिए प्रभारी और सह प्रभारी की घोषणा की. बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को प्रभारी और अश्विनी वैष्णव को सह प्रभारी नियुक्त किया है. भूपेंद्र यादव को संगठन को चलाने में कुशल माना जाता है, इसका प्रदर्शन यूपी और बिहार में कर चुके हैं. ऐसे में महाराष्ट्र में उनकी भूमिका अहम मानी जा रही है. दरअसल, पार्टी को राज्य में हार का सामना करना पड़ा है.