औरंगाबाद में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

AURANGABAD : औरंगाबाद के देव थाना क्षेत्र के मांझियाव गांव में वज्रपात की चपेट में आकर एक किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के ही सुरेंद्र मिस्त्री के रूप में की गई है।
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि किसान अपने खेत के पास बैठा था और उसके साथ आस पास भी लोग थे। तभी बिजली गिरी और उसकी चपेट में आकर किसान की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीँ इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट