खेत में पटवन के लिए जा रहे किसान की सड़क हादसे में मौत, मुआवजे को लेकर ग्रामीणों ने की सड़क जाम

NALANDA : रहुई थाना क्षेत्र के एसएच 78 पर सोनसा सलमाबाद मोड़ के समीप खेत पटवन के लिए जा रहे किसान को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया । जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई । आस पास के ग्रामीणों ने सड़क किनारे शव देख इसकी सूचना रहुई थाने को दी।मृतक की पहचान सोनसा गांव निवासी स्व द्वारिका सिंह के 51 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार सिंह हैं ।
सड़क किनारे शव मिलने की सूचना पर आस-पास के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया । जाम की सूचना मिलते ही बीडीओ और सीओ मौके पर पहुंच कर 20000 का चेक देकर और मुआवजे की मिलने का आश्वासन दिया तब जाकर लोगों ने सड़क जाम हटाया ।
घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी की भी मौत पांच साल पहले आगलगी से हो गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दी है।