बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

1,123 किलो प्याज बेचने पर किसान को मिला मात्र 13 रुपए

1,123 किलो प्याज बेचने पर किसान को मिला मात्र 13 रुपए

मुंबई. किसानों को उनके उत्पाद की अच्छी कीमत नहीं मिलने की शिकायत अक्सर आती है. इस बार भी ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र से आया है जहाँ एक किसान को 1,123 किलो प्याज बेचने पर मात्र 13 रुपए मिला है. किसान को 13 रूपये कमाई होने का जिक्र पूर्व लोकसभा सांसद राजू शेट्टी ने अपने एक ट्वीट में किया है. 

दरअसल पूरा मामला महाराष्ट्र के सोलापुर से जुड़ा है. यहाँ के एक किसान ने एक कमीशन एजेंट के माध्यम से 1123 किलो प्याज बेचा. हालांकि जब उसे बिक्री रसीद के साथ भुगतान किया गया तो मात्र 13 रूपये मिला. 

हालांकि कहा जा रहा है कि प्याज की गुणवत्ता अच्छी नहीं थी. वहीँ पूर्व सांसद का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है कि किसान के साथ मजाक किया गया हो, आखिर कोई 1123 किलो प्याज की कीमत मात्र 13 रुपए क्यों लेगा? वहीं कमीशन एजेंट का कहना है कि 1,123 किलो के बदले उसे केवल 1,665.50 रुपये मिले. इसमें किसान के परिसर से दुकान तक माल ले जाने की लागत, वजन करने का शुल्क और परिवहन खर्च मिलाकर 1,651.98 रुपये लगा. शेष बचे 13 रुपए का भुगतान किसान को किया गया. 

किसान कावड़े की बिक्री रसीद को ट्वीट करते हुए पूर्व लोकसभा सांसद राजू शेट्टी ने कहा, "कोई इन 13 रुपये का क्या करेगा? यह अस्वीकार्य है. किसान के 24 बोरी प्याज के बदले उसे सिर्फ 13 रुपये कमाई हो तो इससे क्या फायदा? 

Suggested News