बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लखीमपुर खीरी घटना के खिलाफ पटना में किसानों ने किया प्रदर्शन, पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग

लखीमपुर खीरी घटना के खिलाफ पटना में किसानों ने किया प्रदर्शन, पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग

PATNA : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 4 किसान सहित 8 लोगों की मौत हो गयी. जिसके बाद इन सभी किसानों की मौत का जिम्मेवार केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और उनके बेटे बताया जा रहा है. किसान नेता टिकैत का कहना है कि इन किसानों को साजिश के तहत उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाकर उनकी निर्मम हत्या की गई है. जिसके बाद पूरे  देश मे किसानों के द्वारा विरोध प्रदर्शन हो रहा है. 

इसी कड़ी में पटनासिटी में किसानों के समर्थन में आज किसान नेता शैलेन्द्र यादव के नेतृत्व में किसानों ने अपने मुंह पर काला पट्टी बांध घटना के खिलाफ मौन प्रदर्शन किया. किसान अपनी हाथों में विरोध स्वरूप तख्तियां भी लिए हुए थे. 

किसान नेता शैलेन्द्र यादव का कहना है कि किसानों की मौत एक साजिश के तहत की गई है. अर्थात जो भी लोग इसमे दोषी है. उनकी गिरफ़्तारी अबिलम्ब की जाए और मृत किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए. 

पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट 

Suggested News