बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के किसानों को अब ऑनलाइन मिलेगी ट्रेनिंग, कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने ब्लॉक तकनीकी प्रबंधकों को दिया टैब

 बिहार के किसानों को अब ऑनलाइन मिलेगी ट्रेनिंग, कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने ब्लॉक तकनीकी प्रबंधकों को दिया टैब

PATNA: कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है।लॉकडाउन की वजह से कृषि कार्य को छोड दूसरे कार्य बंद हैं.कृषि विभाग अब किसानों को कृषि से संबंधित ऑनलाइन ट्रेनिंग देगी।इसको लेकर ट्रेनरों को संसाधन दिया जा रहा है। 

प्रखंड स्तरीय तकनीकी प्रबंधकों को टैब और प्रोजक्टर उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि ऑनलाइन माध्यम से किसानों एवं बेरोजगारों को कृषि से संबंधित ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जा सके।

बिहार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने आज अपने सरकारी आवास पर राज्य के ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर तथा सहायक तकनीकी मैनेजरों को टैब तथा प्रोजेक्टर उपलब्ध कराया।उन्होंने कहा कि अब किसानों एवं बेरोजगार युवकों को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाएगी।इसको लेकर सरकार की तरफ से टैब एवं प्रोजक्टर उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

बता दें कि बामेति द्वारा बिहार के सभी 534 प्रखण्डों के लिए एक-एक प्रोजेक्टर तथा प्रत्येक प्रखण्ड के लिए 3 टैब यानि कुल 534 पिको प्रोजेक्टर तथा 1640 टैब का क्रय किया गया है।

Suggested News