BIHAR NEWS : बेरोजगार दामाद को ससुर ने पढ़ा लिखाकर बनाया सिपाही, नौकरी के बाद शादीशुदा महिला के प्यार में हुआ दीवाना, पत्नी और बच्चों को छोड़कर हुआ फरार

BHAGALPUR : जिले में अजब प्रेम की गजब कहानी का मामला सामने आया है। दरअसल नाथनगर के पुरानी सराय निवासी चंद्रकला देवी की शादी साल 2013 में भागलपुर कम्पनीबाग के गोपाल कुमार मंडल से हुई थी। गोपाल मंडल की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण पत्नी चंद्रकला देवी के साथ ससुराल में रहने लगा।
इस दौरान ससुर ने अपने पैसे से दमाद गोपाल को पढ़ाया लिखाया। जिसके बाद गोपाल की बिहार पुलिस में नौकरी लग गई। नौकरी लगते ही गोपाल मंडल पत्नी को छोड़ ससुराल आना जाना बंद कर दिया और दूसरी शादी करने की धमकी देने लगा।
चंद्रकला देवी ने बताया की कुछ सालों तक सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था। लेकिन इसी बीच गोपाल मंडल का भागलपुर के भतौडिया निवासी दो बच्चे की मां से प्रेम प्रसंग चलने लगा।
ड्यूटी जाने का बहाना बनाकर गोपाल मंडल प्रेमिका से चोरी छुपे मिलता रहा। पत्नी के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करता था। आज पीड़ित पत्नी वरीय पुलिस अधीक्षक के सामने न्याय की गुहार लगाने पहुंच गई।
भागलपुर से अंजनी कश्यप की रिपोर्ट