पिता की फटकार बेटी को गुजरी नागवार, नवादा में फांसी पर लटक कर दे दी अपनी जान

NAWADA. नवादा से एक दर्दनाक खबर सामने निकल कर आ रही है। जहां पिता ने अपनी बेटी को भोजन के लिए लगाया फटकार तो गुस्से में आकर बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है। बताया जाता है कि या पूरा मामला पकरीबरामा थाना क्षेत्र के बडिया बीघा गांव का है। जहां देवेंद्र चौहान की 14 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। काजल के पिता किसान हैं और खेत में धान की रोपनी कर रहे थे।
दरअसल, बेटी काजल ने पिता के लिए भोजन लाने में काफी देर कर दी। जैसे ही देर से भोजन लेकर बेटी पहुंची तो पिता के द्वारा अपनी बेटी को खूब फटकार लगाया वही पिता की गुस्सा को बेटी सहन नहीं कर पाई और फिर गुस्से में घर में आकर फांसी के फंदे में झूल कर अपने जीवन को समाप्त कर ली है। मृतक के पिता देवनंदन चौहान ने कहा कि आनन-फानन में अस्पताल में बेटी को भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
बेटी की मौत से गमगीन पिता ने कहा कि मेरा कसूर सिर्फ इतना था कि देर से भोजन लेकर बेटी पहुंची तो गुस्से में बेटी को डांट फटकार कर लगा दिये। जिसके कारण बेटी ने इस तरह का कदम उठाई है। घर की बड़ी पुत्री की मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। हम लोगों ने कभी भी ऐसा नहीं सोचा था कि बेटी को फटकार लगाएंगे और बेटी इस तरह का इतनी बड़ी कदम उठा लेगी। मृतक के पिता ने कहा कि हर पिता अपनी बेटी को किसी भी बात को लेकर फटकार लगाते हैं। लेकिन मेरी फटकार बेटी को इतना ना गवार लगा कि बेटी ने अपनी ही जीवन को समाप्त कर ली।
फांसी लगाने की घटना की जानकारी जैसे ही पकरीबरामा के थाना प्रभारी रवि भूषण को मिला दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की छानबीन करना शुरू कर दिया है। थाना प्रभारी ने कहा कि शव को कब्जे में ले लिया गया आगे की कार्रवाई की जा रही है।