MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में सोशल मीडिया पर हथियार लहराने का मामला थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। एक तरफ जहां जिले के वरीय अधिकारी हथियार लहराने के मामले को लेकर सख्त कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ लगातार सोशल मीडिया पर इन दिनो मुजफ्फरपुर में हथियार के साथ युवकों का वीडियो वायरल होता हुआ दिख रहा है। इस तरह का एक बार फिर एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दो बाइक से चार युवक जाते हुए दिख रहे हैं।
दोनों बाइक सवार युवक के हाथ में पिस्टल साफ तौर पर देखा जा सकता है जो सड़क पर खुलेआम पिस्टल लहराते चलते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि यह पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। हालाँकि वायरल वीडियो की पुष्टि news 4 nation नही करता है। लेकीन अभी हाल ही के दिनों में इसी थाना क्षेत्र में तीन युवकों के द्वारा हथियार लहराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिस मामले में पुलिस अभी तक खाली हाथ है।
एक बार फिर बाइक सवार चार युवकों द्वारा खुलेआम सड़को पर हथियार लहराने का एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब देखना होगा की एक विडियो वायरल होने के मामले में जहा पुलिस के हाथ अब तक खाली है तो दुसरे वायरल वीडियो मामले में पुलिस क्या कुछ कारवाई करती है। या फिर मामला ठंडा होते ही जांच भी ठंडे बस्ते में चला जाता है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट