पटना में बेखौफ अपराधी, वार्ड पार्षद के बेटे को घर में घुसकर मारी गोली

पटना. राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव जारी है. पटनासिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के अरफावाद कॉलोनी में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई. वार्ड नम्बर 54 के निगम पार्षद अरुण शर्मा के घर पर तीन से चार की संख्या में आये अपराधियो ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई.
अपराधियों की गोली पार्षद के पुत्र के कमर में लगी. घटना के बाद अपराधी वहां से फरार हो गये. घायल शख्स को ईलाज के लिये एनएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर पहुँची पुलिस को कई खोखा बरामद हुआ है.
पुलिस मामले की जॉच में जुटी है. पुलिस के अनुसार घटना बुधवार रात की है. गोली चलाने वाले कौन लोग थे और किन कारणों से गोली चलाई गई इसकी पड़ताल की जा रही है. परिवार का किन लोगों के साथ तनाव या दुश्मनी थी इसकी जाँच की जा रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज की मदद से भी हमलावरों की पहचान की जा रही है.