VAISHALI : वैशाली जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। हाजीपुर में रविवार के देर शाम बेखौफ अपराधियों ने प्रोपर्टी डीलर को गोली मार दी। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के गुरु वशिष्ठ स्कूल के पास की है। जहाँ बाइक सवार अपराधियों ने प्रोपर्टी डीलर नवल किशोर राय को उस वक्त गोली मार दी। जब वह सब्जी खरीद कर घर लौट रहे थे।
इसी बीच पीछे से अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें दो गोली नवल किशोर राय के पीठ में लगी। आनन फानन में उन्हें ईलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना की पुलिस घटनास्थल और अस्पताल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।
बहरहाल हाजीपुर शहर में देर शाम जिस तरह से अपराधियों ने सरेआम घटना को अंजाम दिया है। उससे एक बार फिर वैशाली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो गया है। घटना की सूचना पर सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए थाना क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी। पुलिस गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रही है। सदर थाना अध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि गुरु वशिष्ट स्कूल के पास गोलीबारी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने गोली क्यों मारी। इसकी जानकारी प्राप्त की जा रही है।
वैशाली से अमरेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट