समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने सीएसपी संचालक को मारी गोली... रुपए से भरा बैग छीनकर हुए फरार

समस्तीपुर. बेखौफ अपराधियों ने समस्तीपुर में एक सीएसपी संचालक को गोली मारकर जख्मी कर दिया और रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए. दिन दहाड़े घटित गोलीबारी की यह घटना समस्तीपुर के सदर अनुमंडल क्षेत्र के वारिसनगर थाना क्षेत्र में हुई. यहां थाना से महज कुछ ही कदम की दूरी पर दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने यूनियन बैंक के सीएसपी से रुपए से भरा बैग लूट लिया. वहीं सीएसपी संचालक को गोली मारकर जख्मी कर दिया.

घटना से चारो तरह अफरातफरी मच गई. आननफानन में जख्मी सीएसपी संचालक को अस्पताल ले जाया गया. पीड़ित की पहचान राजन कुमार के रूप में की गई है। आनन-फानन में जख्मी सीएसपी संचालक को इलाज के लिए समस्तीपुर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना में कौन लोग शामिल थे इसे लेकर पुलिस के हाथ खाली हैं. 

बैग में करीब साढे 6 लाख रुपए होने की गई है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.