बेखौफ शराब तस्करों ने छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर किया हमला, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

PATNA: शराबबंदी वाले बिहार में लाल पानी के माफियाओं और तस्करों पर आम लोगों को छोड़िए, पुलिसकर्मियों पर हमले की कई घटनाएं देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही विडियो तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि न्यूज 4 नेशन नहीं करता है। 

दरअसल, मामला गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी का बताया जा रहा है। जहां रात में पुलिस टीम गश्ती के दौरान सूचना पर अवैध शराब कारोबारियों को पकड़ने पहुंची। वहीं पुलिसकर्मी आरोपी युवक को अपने कब्जे में करने की कोशिश किए लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया।

बता दें कि, वायरल वीडियो में गर्दनीबाग थाना के तीन पुलिसकर्मी आरोपी युवक को अपने कब्जे में लेने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। तकरीबन 3 मिनट के इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी युवक लूंगी में पुलिसकर्मियों से दो दो हाथ करता नजर आ रहा है। वहीं कुछ मिनट के बाद वायरल वीडियो में एक महिला नजर आई। जिसने पुलिसकर्मियों के चुंगल से आरोपी युवक को इसी बीच फरार करवा देती है। 

Nsmch

जानकारी के अनुसार फरार युवक का नाम सूरज कुमार बताया जा रहा है। जो अपने पिता के अवैध शराब तस्करी का कारोबार से जुड़ा है। आरोपी युवक सूरज पहले भी पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने मामले में सुर्खियों में रहा है। कई बार गर्दानीबाग थाने में अवैध शराब बेचने मामले में जेल भी जा चुका है। फिलहाल पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक वेगनार कार को बरामद किया है। जिसमें 900 ml विदेशी शराब मिला है। फिलहाल आरोपी युवक सूरज फरार है। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।