बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने मचाया तांडव, पुलिस जवान के बेटे को बीच सड़क पर मारी गोली

बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने मचाया तांडव, पुलिस जवान के बेटे को बीच सड़क पर मारी गोली

बेगूसराय. अपराधियों का तांडव एक बार फिर से बेगूसराय में देखने को मिला हैं. यहां बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल अवस्था में परिजनों ने उसे इलाज के लिए कि निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाजरत है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजौरा स्थित जीनेदपुर के समीप की है। घायल युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजौरा गांव के रहने वाले अरविंद राय का 23 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में की गई है। 

घायल युवक शिवम कुमार सीएनजी पेट्रोल पंप पर कर्मी के रूप में कार्यरत थे। परिजनों ने बताया कि बीती रात पुराने घर से अपने मोटरसाइकिल से सवार होकर नए घर जा रहा था। तभी रास्ते में अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया। गोली की आवाज सुनकर लोगों ने दौरा तो अपराधी मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था में आनन-फानन में उस जगह से शिवम को उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाजरत है। 

परिजनों के द्वारा मुफस्सिल थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंच कर पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार घायल शिवम कुमार का पिता सूर्यगढ़ थाना में हवलदार के पद पर कार्यरत है। 

फिलहाल युवक को अपराधियों ने किस लिए गोली मारी है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।


Find Us on Facebook

Trending News