गया में बेख़ौफ़ बदमाशों ने सीएसपी संचालक से लूटे 1.18 लाख रूपये, जाँच में जुटी पुलिस

GAYA : बोधगया थाना क्षेत्र के सिलौंज गांव के पहले अज्ञात बदमाशों ने सीएसपी संचालक से एक लाख अठारह हजार रुपए का छिनतई कर लिया है। सीएसपी संचालक अमित कुमार बोधगया एसबीआई से पैसे निकालकर सीएसपी बसाढ़ी के किए निकला था। इसी बीच रास्ते में सुनसान जगह का फायदा उठाकर एक बाइक पर तीन युवक सवार हो कर आये और सीएसपी संचालक के साथ मारपीट कर बैग उड़ा ले गए।
इस घटना के बाद पीड़ित अमित कुमार ने बोधगया थाना की पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है। फिलहाल घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। इस मामले में पीड़ित अमित कुमार ने बोधगया थाना में लिखित रूप से शिकायत किया है।
पीड़ित अमित कुमार ने बताया की एसबीआई से पैसे लेकर वापस सीएसपी आ रहा था। इसी बीच रास्ते में तीन अज्ञात युवक एक अपाची से आये और बैंक के कागजात मोबाइल और एक लाख अठारह हजार रुपए लेकर भाग गया।
इस मामले में थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया की छिनतई का एक आवेदन आया है। पुलिस मामले की सघनता से जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। बहुत जल्द ही तीनो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
गया से संतोष की रिपोर्ट