BIG BREAKING : बेतिया में बेख़ौफ़ बदमाशों ने सांसद प्रतिनिधि को मारी गोली, इलाके में मचा हड़कंप

BETTIAH : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। पुलिस एक घटना का खुलासा भी नहीं कर पाती है। तबतक अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं।
ताज़ा मामला योगापट्टी के लक्ष्मीपुर में सामने आया है,जहाँ अपराधियों ने वाल्मीकनगर के जदयू सांसद सुनील कुमार के प्रतिनिधि और जदयू नेता मनोज कुशवाहा को गोली मारकर जख्मी कर दिया। जिससे कुशवाहा गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।
आनन फानन में जख्मी मनोज कुशवाहा नाजुक स्थिति में जीएमसीच में इलाज के भर्ती कराया गया है। घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की सांसद प्रतिनिधि अपने घर में मौजूद थे। जिन्हें घर में घुसकर बदमाशों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी है।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट