बेगूसराय में बेख़ौफ़ बदमाशों ने ज्वेलरी दुकानदार से दिनदहाड़े की छिनतई, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

BEGUSARAI : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। खासकर अपराधी छिनतई की घटना को कहीं भी किसी समय अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। 

ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है की किस तरह से अपराधी छिनतई की घटना को सरेआम लोगों के बीच अंजाम दे रहे हैं। इसके बाद पीड़ित ज्वेलर्स दुकानदार हक्का-बक्का हो जाता है। कुछ दूर उसके पीछे दौड़ता भी है। लेकिन तब तक अपराधी वहां से नौ-दो ग्यारह हो जाते हैं। 

Nsmch

दरअसल यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के मुंगेरीगंज की बताई जा रही है। जहां इस तरह के घटना को खुलेआम अपराधी अंजाम दे रहे हैं। एसे में अब सवाल यह उठता है कि क्या अपराधियों में अभी भी कानून का इकबाल नहीं रहा। फिलहाल पुलिस इस् मामले की छानबीन में जुट गई है और दावे कर रही है छिनतई करने वाले अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी होगी। 

बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट