बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बाहर से बिहार आने वाली 3 ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव, नई पूजा स्पेशल ट्रेन की भी घोषणा, जानिए डिटेल्स....

बाहर से बिहार आने वाली 3 ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव, नई पूजा स्पेशल ट्रेन की भी घोषणा, जानिए डिटेल्स....

 फेस्टिव सीजन को देखते हुए रेलवे  की तरफ से यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इसी बीच पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल से चलने वाली तीन ट्रेनों के पहुंचने और छूटने के समय में परिवर्तन किया गया है। जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने रविवार को बताया कि अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन के छायापुरी स्टेशन, गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल के अहमदाबाद स्टेशन और अहमदाबाद-पटना क्लोन के छायापुरी स्टेशन पर पहुंचने एवं छूटने के समय में बदलाव किया गया है. 

इन ट्रेनों के शेड्यूल में हुआ है बदलाव 

ट्रेन संख्या 09451 गांधीधाम - भागलपुर स्पेशल - 23 अक्टूबर से अहमदाबाद स्टेशन का आगमन प्रस्थान का निर्धारित समय 23.15 / 23.25 के बजाय परिवर्तित समय 23.05 / 23.25 बजे रहेगा। वापसी में ट्रेन संख्या 09452 भागलपुर - गांधीधाम का आगमन प्रस्थान का निर्धारित समय 02.30 / 02.40 की बजाय परिवर्तित समय 02.20 / 02.40 रहेगा।

ट्रेन संख्या 09447 अहमदाबाद-पटना क्लोन स्पेशल - साप्ताहिक 28 अक्टूबर से अहमदाबाद से प्रस्थान का समय 19.45 बजे की बजाय 19.30 बजे तथा छायापुरी स्टेशन का निर्धारित समय 21.06 / 21.09 की बजाय परिवर्तित समय 21.17 / 21.20 बजे रहेगा। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि कृपया परिवर्तित समय का ध्यान रखें।

राजकोट-सिकंदराबाद के बीच चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन - पश्चिम रेलवे ने आगामी फेस्टिवल सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए राजकोट से सिकंदराबाद के बीच त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन विशेष किराए के साथ चलाने का निर्णय लिया है।  सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ ने रविवार को बताया कि ट्रेन नं 07017/07018 राजकोट-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल (त्रि-साप्ताहिक): ट्रेन सं. 07017 राजकोट-सिकंदराबाद विशेष ट्रेन प्रत्येक सोमवार, बुधवार व गुरुवार को राजकोट से सुबह 05.25 बजे प्रस्थान कर सिकंदराबाद अगले दिन सुबह 10.30 बजे पहुँचेगी। यह ट्रेन 22 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक चलेगी।

फेस्टिव सीजन को देखते हुए रेलवे की तरफ से कुछ और विशेष ट्रैन चलायी जाएगी.  ट्रेन सं. 07018 सिकंदराबाद-राजकोट विशेष ट्रेन सिकंदराबाद से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार व शनिवार को दोपहर में 15.15 बजे प्रस्थान कर राजकोट अगले दिन शाम को 19.00 बजे पहुँचेगी। 20 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक ये ट्रैन चलेगी। इस विशेष ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच रहेंगे। 

Suggested News