बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

टूरिस्ट बस और ट्रक में भीषण भिड़ंत, हादसे में 14 लोगों की मौत, 30 गंभीर रूप से घायल

टूरिस्ट बस और ट्रक में भीषण भिड़ंत, हादसे में 14 लोगों की मौत, 30 गंभीर रूप से घायल

बाराबंकी. जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इसमें 14 लोगों की मौत हो गयी है . बताया जा रहा है कि हादसा टूरिस्ट बस और ट्रक की टक्कर से हुआ. इसमें 14 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 30 गंभीर घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को अस्पताल शिफ्ट कराया गया है. बस में 60-70 यात्री सवार थे.

हादसे पर PM मोदी ने भी शोक जताया है. प्रधानमंत्री ने राहत कोष से हर एक मृतक के परिजन को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाने का ऐलान किया है, वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है. वहीं जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया है. उन्होंने मृतकों के परिजन को दो-दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपए सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की है.

बता दें कि टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. ट्रक में बालू लदी थी. मौके पर जेसीबी बुलाई गई. इसकी मदद से बस और ट्रक को अलग किया गया. कई शव और यात्री बुरी तरह से फंस गए थे. वहीं मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है. बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर और कंडक्टर शराब के नशे में थे.


Suggested News