मुजफ्फरपुर में लगी भीषण आग, डेढ़ दर्जन घर जलकर हुआ राख

MUZAFFARPUR: बिहार में इन दिनों गर्मी से सभी का हाल बेहाल है। वहीं भीषण गर्मी के साथ ही राज्य में अगलगी की घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है। जहां भीषण अगलगी की घटना सामने आई है। इस घटना में लाखों की संपत्ति के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। 

दरअसल,  पूरा मामला जिले के औराई थाना क्षेत्र के मधुबन पटोरी गांव का है। जहां अचानक एक घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और तकरीबन डेढ़ दर्जन घर जलकर राख हो गए। वहीं इस आगजनी की घटना के बाद स्थानीय लोग ने आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते सभी घरों को अपने आगोश में ले लिया।

बता दें कि, स्थानीय लोगों ने पूरे मामले की सूचना अग्निशमन विभाग को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा कि घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। करीब डेढ़ दर्जन परिवार घर से बेघर हो गए हैं। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। 

Nsmch
NIHER

वहीं अग्निशमन विभाग की टीम ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि औराई थाना क्षेत्र के मधुबन पटोरी गांव में आग लगी हुई है। जिसके बाद मौके पर पहुंचा गया और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि इस आगजनी की घटना में लाखों रुपए मूल्य का सामान जलकर राख हो गया है। इस आगजनी की घटना में लोगों का क्या कुछ नुकसान हुआ है उसका आकलन किया जा रहा है।