BHAGALPUR : बिहार के भागलपुर में मंगलवार देर रात भीषण आग लगने से करीब एक दर्जन दुकानें जलकर राख हो गईं। यह घटना नाथनगर थाना इलाके के वार्ड 3 की है। बड़ी मस्जिद के पास एक चाय दुकान के पास भीषण आग लगने से आसपास की दुकानें भी जल गईं। आग लगने के बाद मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। लोग घर छोड़कर भागने लगे। लाखों रुपये के सामान के नुकसान होने की बात कही जा रही है। चार दमकल की गाड़ियों और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।
बताया जा रहा है कि चाय दुकान के बाहर खड़ी एक स्कूटी से पेट्रोल रिस रहा था। स्थानीय लोगों की मानें तो एक युवक स्कूटी के नजदीक सिगरेट पी रहा था। सिगरेट जलाकर उसने जलती तीली स्कूटी के नजदीक फेंक दिया, जिससे आग लग गई। आग लगने पर लोग इधर-उधर भागने लगे। चंद मिनटों में आग की चपेट में दर्जन भर से अधिक कई दुकानें आ गईं।
जान बचाने के लिए हाइवे तक भागे लोग
चंपानगर बुनकर बहुल और घनी आबादी वाला इलाका है। एक दूसरे से सटे रहने की वजह से बारी-बारी से दुकानों में आग लग लगी। महिला-पुरुष सभी लोग घरों से अफरातफरी भरे माहौल में बाहर भागने लगे। कई लोग तो एनएच-80 तक जान बचाकर भागे।
सदर एसडीओ धनंजय कुमार ने कहा कि आग पर काबू कर लिया गया है। जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। दुकान और घरों में आग लगने की बात सामने आ रही है। नाथनगर सीओ को नुकसान का आकलन करने का निर्देश दिया गया है।