बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

इंजीनियरिंग कॉलेज में वीडियो बनाने को सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच मारपीट,चाकूबाजी, तीन छात्र घायल, एक की हालत गंभीर

इंजीनियरिंग कॉलेज में वीडियो बनाने को सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच मारपीट,चाकूबाजी, तीन छात्र घायल, एक की हालत गंभीर

गोपालगंज-  जिले के विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में वीडियो बनाने को लेकर उपजे विवाद में सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच मारपीट हुई। इस दौरान तीन जूनियर  छात्र जख्मी हो गए जिसमे चाकू लगने से एक छात्र की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

फिलहाल सभी जख्मी छात्रों को सदर अस्पताल में इलाज कराया गया। जख्मी लोगो कि पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलवा गांव निवासी अरविंद ओझा के बेटा शुभम कुमार ओझा,सविंदर मांझी के बेटा नितेश कुमार और विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के खेम मटिहानिया गांव निवासी शंकर शर्मा के बेटा आतिश कुमार शामिल है। 

दरअसल घटना के संदर्भ में  बताया जाता है कि विश्वभरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट और चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना में एक युवक शुभम को आरोपियों द्वारा चाकू मार दिया गया जबकि बीच बचाव करने पहुंचे उसके दो अन्य दोस्तो के साथ भी मारपीट की गई। जिससे तीन छात्र जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए कुचायकोट  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया ।

वहीं चाकू लगने से शुभम की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस संदर्भ में जख्मी शुभम कुमार ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ कैंटीन में बैठा था इसी बीच उसके सीनियर जो सेमेस्टर के 6 और 8 के छात्र हैं उनके द्वारा पीछे से वीडियो बनाए जाने लगा जिसका विरोध करने पर मारपीट करने लगे और चाकू से सिर पर हमला कर दिया।  

बीच बचाव करने पहुंचे मेरे दो दोस्तों की भी पिटाई की गई। सदर में विशंभरपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट-मन्नान अहमद

Editor's Picks