एयरहोस्टेस छेड़खानी मामले में पूर्व सभापति के बेटों पर एफआईआर दर्ज, कई एंगल से जांच कर रही पुलिस

एयर होस्टेस छेड़खानी मामले में शनिवार को पटना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिहार विधान परिषद् के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह के दोनों बेटों पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच सिटी एसपी मध्य डी अमरकेश को सौंप दी गयी है। गर्दनीबाग स्थित महिला थाना में कांड संख्या 52/18  के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसएसपी ने बताया कि आईपीसी की धारा 341, 354 बी, 323, 504 व 509 के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है। 

FIR-LODGED-AGAINST-FORMER-PRESIDENTS-SON-IN-AIRHOSTESS-FLIRTING-CASE2.jpg

मामले में जो भी दोषी पाया जायेगा, उसपर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी। मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण पुलिस पूरे मामले की जांच में सतर्कता बरत रही है। बताते चलें कि 16 मई की रात में जेट एयरवेज की एयर होस्टेस ने छेड़खानी को लेकर एमएलसी अवधेश नारायण सिंह के दोनों बेटों सुशांत रंजन व प्रशांत रंजन के खिलाफ महिला थाना में शिकायत दर्ज करायी थी। उसने पुलिस से अपने जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी थी। इधर, इस पूरे प्रकरण को लेकर सियासत के गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म है। कहा जा रहा है कि इस घटना ने पूर्व सभापति की छवि को तार-तार कर दिया है क्योंकि घटना पूर्व सभापति के सरकारी बंगले में घटित हुई और वहां काफी बखेड़ा खड़ा हो गया था। हो-हल्ला के कारण आसपास के लोगों को भी इसकी भनक लग गयी थी लेकिन मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण शुरुआत में कोई भी कुछ बोलने से कतरा रहा था। अब पुलिसिया तफ्तीश के बाद ही दूध का दूध और पानी का पानी हो पायेगा। पुलिस हरेक एंगल से मामले की जांच कर रही है। खबर है कि पैसों का लेनदेन भी तीनों के बीच झगड़े का कारण बना।