मोतिहारी- निर्वाचन आयोग की ओर से अधिसूचना जारी किए जाने के उपरांत से आदर्श आचार संहिता प्रभावी है. वीआईपी प्रत्याशी डॉ राजेश कुशवाहा पर प्राथमिकी दर्ज हुआ है. आदर्श आचार संहिता उलंघन मामले में वीआईपी डॉ राजेश कुशवाहा पर प्राथमिकी दर्ज हुई है.
वीआईपी प्रत्याशी डॉ राजेश कुशवाहा के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में आईपीसी-1860 की धारा 188 एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 ए के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है.अरेराज एसडीओ अरुण कुमार के निर्देश पर सीओ ने कार्रवाई किया है.
अरेराज सीओ उदय प्रताप सिंह के आवेदन पर प्रत्याशी पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. बिना परमिशन झंडा बैनर लगे दर्जनों गाड़ियों के साथ नारे और जुलूस निकालने पर केस दर्ज हुआ है.
महागठबंधन प्रत्याशी डॉ राजेश कुशवाहा टिकट मिलते ही सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ प्रसिद्ध सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में पूजन करने पहुचे थे. अरेराज थाना अध्यक्ष विभा कुमारी ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हैं.
रिपोर्ट- हिमांशु