DARBHANGA : संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति तथा LNMU के वीसी सहित रजिस्ट्रार,परीक्षा नियंत्रक पर प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया गया है। शिक्षा विभाग द्वारा पटना में आयोजित बैठक में शामिल नहीं होने के मामले में यह कार्रवाई की गयी है। आरोपी है की शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के निर्देश का उल्लंघन कर इन्होने बैठक से दुरी बनायीं थी।
इसके मद्देनजर जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह ने विश्विद्यालय थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया है। संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडे तथा मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति संजय कुमार चौधरी, रजिस्ट्रार अजय कुमार पंडित, परीक्षा नियंत्रक विनोद कुमार ओझा पर प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया गया है।
दरभंगा जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह ने विश्वविद्यालय थाना पर आवेदन देने की पुष्टि की है।
दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट