पटना के कबाड़ी गोदाम में लगी आग, नियंत्रण के लिए दमकल को करनी पड़ी मशक्कत, लाखों का हुआ नुकसान

PATNACITY : बीती रात एक कबाड़ी गोदाम में भीषण आग लग गयी जिससे लाखो की क्षति का अनुमान है। आगलगी का यह मामला अगमकुआं थाना के ठीक पास का ही है जहां यह कबाड़ी गोदाम है। उसी में बीती रात अचानक आग लग गयी। जिसके बाद दमकल बाले को फोन किया गया जिसके बाद करीब पांच गाड़िया आगलगी स्थल पर पहुँच आग पर नियंत्रण पा लिया।
फायर ऑफिसर ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगी है फिलहाल आग पर नियंत्रण पा लिया गया है। वहीं इस घटना में लाखों का नुकसान होने की बताई जा रही है।