बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर के किराना दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ राख, मची अफरा तफरी

मुजफ्फरपुर के किराना दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ  राख, मची अफरा तफरी

मुजफ्फरपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक शार्ट सर्किट के कारण एक बड़े किराना दुकान में भीषण आग लग गई .जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने देखते ही देखते पूरे बिल्डिंग को अपने आगोश में ले लिया. गनीमत यह रही की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम  पहुंची और दुकान के उपर घर में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर घर से बाहर निकाल दिया, नहीं तो फिर बड़ा हादसा हो सकता था.

 मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की चौक स्थित संतलाल किराना स्टोर का है जहां रविवार की अहले सुबह घर में सभी लोग सो रहे थे .तभी अचानक शार्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया.

 वहीं दुकान के ऊपर बने घर में सो रहे लोगों को जब तक इस बात का पता चलता तब तक आग ने पूरी तरह दुकान को अपने आगोश में ले लिया और सब कुछ जलकर राख हो गया. गनीमत यह रही की पास में ही कांवरिया पथ होने के कारण अग्निशमन विभाग की गाडियां मौक़े से महज कुछ ही दूरी पर लगी हुई थी जो सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची और दुकान के ऊपर घर में आग के बिच फंसे लोगों का सबसे पहले रेस्क्यू कर बाहर निकाला .तब तक अग्निशमन विभाग की पांच बडी गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कई घंटों के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालकि तब तक पूरी दुकान और घर पुरी तरह जलकर राख हो गया.

 वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के तमाम वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और मामले का जायजा लिया .

अग्निशमन विभाग के डीएसपी त्रिलोकी नाथ के द्वारा बताया गया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी कि सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की में स्थित एक किराना दुकान में आग लग गई है जिसके बाद मौके पर अग्निशमन विभाग की पांच गाड़ियों को भेजा गया वही कई घंटों के मशक्कत के बाद अब अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया है. वहीं उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टा शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात आ रही सामने आ रही है.

रिपोर्टर- मणि भूषण शर्मा 


Editor's Picks