दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के मेडिसिन वार्ड में लगी आग, अफरा-तफरी का माहौल, मरीजों को लेकर भागे परिजन

DARBHANGA: इस वक्त की बड़ी खबर दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से आ रही है। जहां सोमवार को मेडिसिन वार्ड में आग लग गई। इस घटना के बाद वार्ड में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। वार्ड में भर्ती मरीजों को उनके परिजन लेकर इधर-उधर भागने लगे। वहीं आनन-फानन में पूरे मेडिसिन वार्ड को खाली कराया गया।  

बता दें कि, गर्मी में तपमान के बढ़ने के साथ ही आगलगी की घटनाएं भी बढ़ती जा रही है। वहीं डीएमसीएच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, कर्मियों की कोशिश से आग पर काबू पा लिया गया है। 

वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर फायर बिग्रेड की 2 गाड़ियां भी पहुंची है। साथ ही डीएमसीएच के प्राचार्य ने वार्ड का निरीक्षण किया। मौके पर किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। 

Nsmch

घटना की सूचना देते हुए डीएमसीएच के प्रिंसिपल डाक्टर के एन मिश्रा ने बताया कि बिजली का तार वार्ड में बहुत ही जर्जर हालत में है। जिसकी वजह से शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। फिलहाल इस आगलगी में किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Editor's Picks