पटना में बीच सड़क पर लगी कंटेनर में आग लगने से मची अफरातफरी, स्थानीय लोगों में मच हड़कंप

पटना. राजधानी पटना के ट्रांसपोर्ट नगर में खड़े कंटेनर में आग लगने से अफरातफरी मच गई. दरअसल, जैसे जैसे गर्मी नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे आगलगी की घटनाओं में तेजी आती जा रही है. इसी क्रम में रविवार को अगम कुआं थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में एक कंटेनर में आग लग गई.
कंटेनर के धू धू कर जलने की भनक जब स्थानीय लोगों को लगी तो उन्होंने आगलगी की सूचना दमकल कर्मियों को दी. मौके पर दमकल कर्मियों ने पहुंच कर आग पर काबू पा लिया। वही दमकल कर्मियों ने बताया कि कंटेनर में बैटरी से शार्ट सर्किट हुआ जिसके वजह से कंटेनर में आग लग गई.
हालांकि राहत की बात रही कि कंटेनर के ड्राइवर और खलासी दोनों को कोई नुकसान नहीं हुआ है.