HAJIPUR : राघोपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 5 में अचानक एक घर में आग लगने से 30 घर जलकर राख हो गए.इस घटना में चार बकरी की झुलसकर मौत हो गई. अगलगी की सूचना मिलते ही मौके पर आसपास के पहुंचे. सुचना पर पहुंचे मोहनपुर पंचायत के मुखिया शिव सागर राय ने घटना की जानकारी राघोपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार राघोपुर अंचलाधिकारी संजीव कुमार त्रिवेदी को दिया. घटना की सूचना मिलते ही सभी थाना के छोटी बड़ी चार दमकल की गाड़ी लेकर दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे.दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से घंटों करी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक घर का सारा सामान जल चुका था.
बताया गया कि मोहनपुर पंचायत के वार्ड 5 स्थित जुगेशवर दास के घर में अचानक आग लग गई.जिसमें बगल के प्रमोद दास,समोद दास, संजू देवी, मिथलेश दास, हलिन्द्र दास,तिलक दास,जय प्रकाश दास, धर्मशिला देवी, कृष्णा देवी, लक्ष्मी दास,अशर्फी दास, मोती दास, राकेश दास, आरती देवी, संतोष दास, चंदेश्वर दास, शांति देवी, अनिल दास,राजकुमारी देवी,क्षिमती देवी,नीलम देवी,जुली देवी,दोलिया देवी, सुरतिया देवी, सविता देवी, गीता देवी,जुगल दास , विन्देश्वर दास खुशबू देवी समेत 30 लोगों का घर को अपनी चपेट में ले लिया.
शादीवाले घर में भी लगी आग
बताया गया कि मोहनपुर निवासी जागेश्वर दास के पुत्री की शादी के लिए बरात आने वाली थी.शादी के लिए घर में कपड़ा पलंग गोदरेज सोफा बर्तन करीब 3 लाख रुपए का सामान जल कर राख हो गया. जागेश्वर दास ने बताया की बेटी की शादी के लिए घर में सामान खरीद कर रखे थे, बारात आने वाली थी.आगलगी में घर का सारा सामान जल गया
आग लगने की सूचना पर मौके पर आसपास दर्जनों लोग पहुंचे. घटना की जानकारी मिलते ही रूस्तमपुर,राघोपुर थाना समेत छोटी बड़ी दमकल की चार गाड़ी मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घंटे करी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक घर का सारा सामान जल चुका था. इस घटना में साइकिल ,चौकी, बर्तन, बक्सा, गेहूं, चावल, कपड़ा,जेवर, नगद, रुपए, जरूरी के कागजात आदि सामान जल गया. घटना के बाद अग्नि प्रीत परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है. सभी को अब खुले आसमान में जीने की चिंता सता रही है.