मुम्बई- अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग करने वाले दो शूटरों को मुंबई पुलिस ने धर दबोचा है. अब इसके तार बिहार से चुड़ गए हैं. जिन दो शूटर्स को फायरिंग मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है वे बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं. गोली चलाने वाले विक्की गुप्ता और श्रीजोगेंद्र पाल बेतिया के गौनाहा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने दोनों शूटर्स के पिता को भी हिरासत में लिया गया है.
सलमान कान के घर पर गोली चलाने वाले दोनों शूटर्स को मुंबई पुलिस ने गुजरात के भुज से पकड़ा है. फायरिंग के एक आरोपी पर वसूली, मर्डर जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज है. बता दें सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने की जिम्मेदारी जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने ली थी. सलमान के घर के फायरिंग मामले से पहले भी कई बार उन्हें जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. जिसके चलते उन्हें केंद्र सरकार ने वाई-प्लस सिक्योरिटी दी है. वहीं पकड़े गए दोनों शूटर से पूछताछ में बड़े खुलासे होने की उम्मीद है. मुंबई पुलिस जल्द जांच के लिए मोतिहारी जाएगी.
बता दें दो दिन पहले सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने रविवार सुबह 5 बजे फायरिंग की गई. दो बाइक से आए हमलावरों ने 4 राउंड फायर किए. जिस वक्त फायरिंग हुई, उस वक्त सलमान अपने घर में ही थे. सलमान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई. इधर, सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के ठीक बाहर का एक दूसरा वीडियो सामने आया.जिसमें दोनों हमलावर फायरिंग करते दिखे हैं. शाम को फायरिंग करने वालों की तस्वीर भी सामने आई.
अब पुलिस ने सलमान खान के घर पर गोली चलाने वाले को गिरफ्तार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुम्बई पुलिस अब जांच के लिए बिहार आने वाली है.