बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नालंदा में मतदान के दौरान फायरिंग, बोगस वोटिंग रोकने पर पोलिंग एजेंट को मारी गोली

नालंदा में मतदान के दौरान फायरिंग, बोगस वोटिंग रोकने पर पोलिंग एजेंट को मारी गोली

नालंदा. बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र के अलावे पांच नगर पंचायतों में आज नगर निकाय का चुनाव हो रहा है। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गई थी। दोपहर बाद बिहार शरीफ नगर निगम के कई इलाकों में प्रत्याशियों के बीच झड़प हुई तो वहीं नगर निगम के वार्ड संख्या 14 के मिरदाद मोहल्ले में बूथ संख्या 14/4 पर बोगस वोटिंग रोकने पर पोलिंग एजेंट को गोली मार दी। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। 

जख्मी मीरदाद मोहल्ला निवासी मफूज खान का पुत्र यकीब खान है। जख्मी ने बताया कि उसके बूथ पर बोगस वोट हो रहा था, जिसे वह रोकने का प्रयास कर रहा था। इसी बीच मोहल्ले का ही एक युवक ने राइफल से उस पर गोली चला दी। गोली युवक के पेट में लगी है। जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

सदर डीएसपी डॉ. शिवली नोमानी  ने बताया कि जख्मी युवक एक प्रत्याशी का भांजा है। आपस में दो प्रत्याशियों के बीच विवाद हुआ था। जिसमें यह घटना हुई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। घटना मोहल्ले के अंदर हुई है।

Suggested News