बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा में जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर गोलीबारी, दहशत में लोग, मामले की जांच में जुटी पुलिस

नवादा में जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर गोलीबारी, दहशत में लोग, मामले की जांच में जुटी पुलिस

NAWADA : जिले में जमीन विवाद में गोलीबारी की घटना सामने आई है। हालांकि घटना में किसी कोई हताहत नहीं हुआ है। वहीं इस मामले को लेकर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

घटना के संबंध में बताया गया है कि जिले के नवादा नगर थाना क्षेत्र के गोंदापूरा इलाके में  मंगलवार की देर शाम जमीनी विवाद को लेकर कुछ दबंगों द्वारा गोलीबारी की गई। फायरिंग होते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। दुकाने फटाफट बंद हो गई। 

घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी विजय कुमार झा, नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार दल बल के साथ मौके पर पपहुंचे और मामले की छानबीन की। 

घटना के पीछे भूमि विवाद बताया गया है। जिस जमीन को लेकर यह गोलीबारी हुई उस जमीन की मालिकन सोना देवी ने बताया कि उसके पति किशन चौधरी का स्वर्गवास हो चुका है। वहीं उसकी 13 डिसमिल जमीन पर मोहल्ले के ही कुछ लोग नाजायज कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। इसको लेकर ही हमारे घर पर 15 से 20 लोग धावा बोल दिया। उस दौरान उनलोगों ने मारपीट और गोलीबारी की।  

पुलिस ने जमीन मालकिन सोना देवी के बयान पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। 

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट

Suggested News