पूर्व के विवाद में वार्ड सदस्य पर फायरिंग , पास खड़े किशोर को लगी गोली..

NALANDA : भागनबिगहा ओपी थाना क्षेत्र के खाजे एतवार सराय गांव में सोमवार की देर रात बेखौफ बदमाशों ने पूर्व के विवाद में पहले वार्ड सदस्य के घर पर चढ़कर गाली गलौज किया । उसके बाद फायरिंग करने लगा। हालांकि गोली वार्ड सदस्य कारू यादव को न लग पास खड़े एक किशोर को लग गई । आनन-फानन में उसे इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया । जहां परिजन बेहतर इलाज के लिए निजी कि लेकर चले गए । जख्मी किशोर इसी गांव निवासी मो साकिब का 16 वर्षीय पुत्र मो समीर है।
वार्ड सदस्य कारू यादव ने बताया कि 7 महीने पहले आपसी विवाद में बबूरवन्ना गांव में विजय यादव ने पंडित रविदास को गोली मारी थी । जिसमें उन्होंने गवाही दी थी और विजय यादव को जेल जाने पड़ी थी इसी खुन्नस में घटना को अंजाम देने की बात बता रहे हैं ।
घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी गांव पहुंच कर घटना की जानकारी लिए । उन्होनें बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है ।