बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोरोना से 2 साल बाद बिहार में पहली मौत, 70 वर्षीय महिला की गई जान

कोरोना से 2 साल बाद  बिहार में पहली मौत, 70 वर्षीय महिला की गई जान

GAYA : कोरोना फिर से अपने पैर पसार रही है। जिसमें अब बीमारी से ग्रसित 70 साल की महिला मरीज की मौत हो गई है। मरनेवाली महिला जहानाबाद जिले के मखदूमपुर की रहनेवाली है। जिसे बीमारी से ग्रसित होने के बाद इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि बिहार में पहले भी गया उन जिलों में शामिल रहा था, जहां सबसे अधिक कोरोना के मरीज सामने आए थे।

तीन दिन पहले की गई थी भर्ती

जानकारी के अनुसार मखदुमपुर की एक महिला 3 दिन पहले इलाज के लिए गया के जयप्रकाश नारायण अस्पताल में आई थी उसे सांस फूलने की बीमारी थी. जयप्रकाश नारायण अस्पताल में आरटीपीसीआर की जांच  में कोरोना पॉजिटिव आया था. इसके बाद 70 वर्षीय महिला को कोरोना के इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां महिला की कोरोना के कारण मौत हो गई।

इस संबंध में गया के सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह ने बताया कि 70 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित थी उसका सांस फूलने की बीमारी थी छाती में दर्द थी वह कोरोना पॉजिटिव थी ईसीजी कराए तो इंटरनल इंफेक्शन था आरटीपीसी जांच में कोरोना पॉजिटिव थी. अभी गया जिले 10 कोरोना संक्रमित एक्टिव केस है.

Suggested News