वारदात की साजिश रच रहे पांच आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, हथियार भी जब्त

मुजफ्फरपुर. वारदात की साजिश रच रहे पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने दो देशी कट्टा, दो पिस्टल और नौ जिंदा कारतूस समेत दो मोबाइल फोन भी जब्त किया है. आरोपियों के खिलाफ कई आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज है. पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पुलिस को सूचना मिली कि कांटी थाना क्षेत्र के पानापुर ओपी कांड संख्या 661/21 में गोलीबारी में जख्मी प्रिंस शर्मा पिता सरोज शर्मा ग्राम बलहा थाना कांटी पानापुर ओपी का शूटर 7 से 8 की संख्या में हथियार से लैस होकर किसी अन्य बड़ी हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए ग्राम रतनपुरा रेलवे गुमटी के दक्षिणी रोड से सटे बगीचा में इकट्ठा होकर योजना बना रहे हैं. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने छापेमारी करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें बिट्टू तिवारी उर्फ विश्वजीत कुमार, रामू ठाकुर उर्फ सिट्टू ठाकुर, अविनाश कुमार पांडे, अमन कुमार उर्फ बिल्ला, राजेश कुमार उर्फ राजा शामिल है. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हथिया भी जब्त किया है. आरोपियों पर कांड संख्या 670/21 धारा 115/ 399/ 400/402 आर्म्स एक्ट समेत एनपीडीएस एक्ट अंकित किया गया है.
आरोपियों के खिलाफ मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और शिवहर जिले में कई अपराधिक मामले पूर्व से दर्ज है. वहीं मामले की जानकारी प्रेसवार्ता कर वरीय पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने दी. छापेमारी दल में पश्चिमी पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक आनन्द, कांटी थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार, पानापुर ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह अन्य पुलिस अधिकारी एवं सशस्त्र बल शामिल रहे.